MG M9 EV: कंपनी की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 548Km रेंज; बुकिंग शुरू, 10 अगस्त से डिलीवरी

JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV MG M9 EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए तय की है।

Updated On 2025-07-21 17:08:00 IST

MG M9 EV Launched in India: JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV MG M9 EV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए तय की है। खास बात ये है कि इसे सिंगल और फुली लोडेड वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन् के साथ इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन हो गई है। जो भी ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो 1 लाख का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। इस शानदार MPV की डिलीवरी 10 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। इसे कंपनी की प्रीमियम MG सेलेक्ट डीलरशिप से बेचा जाएगा।

90kWh का बैटरी पैक मिलेगा

बात करें MG M9 EV की रेंज और परफॉर्मेंस की तो इसमें 90kWh की बैटरी दी गई है, जो एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। यह मोटर 241bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक MPV एक बार चार्ज होने पर 548 किलोमीटर (MIDC साइकिल के अनुसार) तक चल सकती है। ये कार सीधे तौर पर किआ कार्निवल (Kia Carnival) और टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) जैसी लग्जरी MPVs को टक्कर देती है।

7 एयरबैग की सेफ्टी भी मिलेगी

MG ने इस इलेक्ट्रिक कार में लग्जरी की भरमार मिलेगी। इसके टॉप फीचर्स में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग रियर डोर्स, 6-वे एडजस्टेबल सेकंड रो सीट्स (हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ), बॉस मोड और वेलकम सीट फंक्शन (ड्राइवर व पैसेंजर के लिए) मिलते हैं। इसमें EPB ऑटो होल्ड के साथ 7 एयरबैग मिलते हैं। इसमें 12.3-इंच की टचस्क्रीन और 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। इसमें 13-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं।

5 मीटर से ज्यादा लंबी कार

MG M9 की लंबाई 5,200mm, चौड़ाई 2,000mm और ऊंचाई 1,800mm है। जिसमें 3,200mm का व्हीलबेस है, जो किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफ़ायर जैसी MPV से बड़ा है। आगे की तरफ, इसमें एक ट्रेपोजॉइडल ग्रिल है, जिसके दोनों ओर LED हेडलाइट्स हैं। इनके ऊपर कनेक्टेड DRLs हैं, जो स्प्लिट लाइट व्यवस्था को पूरा करते हैं। M9 में 19-इंच के एलॉय व्हील हैं, जिन पर सेल्फ-हीलिंग कॉन्टिनेंटल कॉन्टिसियल टायर लगे हैं। इसके पिछले हिस्से में बिजली से चलने वाला टेलगेट, कनेक्टेड टेल लाइट, वाइपर और इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप के साथ रूफ स्पॉयलर है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News