Kinetic DX Scooter: 12 महीने में 40000 ग्राहकों तक पहुंचाने का लक्ष्य, कंपनी ने बना लिया मास्टर प्लान

काइनेटिक इंजीनियरिंग ने टू-व्हीलर सेक्टर में एक बार फिर वापसी की है। कंपनी ने इस बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना नया काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

Updated On 2025-07-29 15:53:00 IST

Kinetic targets 40,000 DX electric scooter: काइनेटिक इंजीनियरिंग ने टू-व्हीलर सेक्टर में एक बार फिर वापसी की है। कंपनी ने इस बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना नया काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी का बड़ा फोकस अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट पर ही है। अपनी वापसी पर कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि उसका लक्ष्य अगले 18 महीनों में सेल्स नेटवर्क और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए लगभग 177 करोड़ रुपए का निवेश करना है। पुणे बेस्ड कंपनी 1984 से 1998 तक पॉपुलर काइनेटिक DX स्कूटर का प्रोडक्शन और सेल करती थी। अब कंपनी अगले 3 सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर में लीडिंग कंपनियों की लिस्ट में शामिल होना चाहती है। यानी वो बजाज, टीवीएस, ओला, एथर, हीर

शुरू में 300 डीलरशिप का लक्ष्य

कंपनी ने काइनेटिक DX स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया, जिसकी अनुमानित रेंज एक बार चार्ज करने पर 116 किलोमीटर है। PTI से बात करते हुए काइनेटिक इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से उत्पादन और बिक्री नेटवर्क का विस्तार करना है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अगले 3-4 सालों में 1.5 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना है और इस संख्या को बेचने के लिए हमें लगभग 300 डीलरशिप की आवश्यकता होगी। कंपनी अगस्त 2026 तक लगभग 40,000 यूनिट का प्रोडक्शन करने और फिर धीरे-धीरे प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है।"

पहले साल में 160 डीलर्स होंगे तैयार

फिरोदिया ने कहा, "कंपनी का लक्ष्य अगले 3 सालों में 6-8% बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है। इस सेक्टर की टॉप-3 कंपनियों को लक्ष्य बनाना है। टॉप-5 या 6 मैन्युफैक्चरर अब लगभग 90% बाजार हिस्सेदारी के साथ घरेलू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर पर अपना दबदबा बना रहे हैं।" भविष्य के निवेश के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी ने अगले 3 सालों में इस व्यवसाय में 177 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। बिक्री नेटवर्क के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी ने वर्तमान में 20 डीलर नियुक्त किए हैं। पहले साल में इस संख्या को 160 तक बढ़ाने की योजना है।

बेहतर सर्विस पर कंपनी का फोकस

फिरोदिया ने कहा कि अगले 3 सालों में इसे बढ़ाकर 300 डीलरशिप किया जाएगा, जिसमें पश्चिमी क्षेत्र पहला फोकस क्षेत्र होगा। उसके बाद देश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्से होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय बाजार में दीर्घकालिक सफलता के लिए अच्छी सर्विस के साथ एक विश्वसनीय ब्रांड का होना बेहद जरूरी है। कंपनी बाद में दुनियाभर के विभिन्न बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्यात करने की भी योजना बना रही है। काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) अपनी पूर्ण ओनरशिप वाली सहायक कंपनी - काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड के माध्यम से इलेक्ट्रिक सेक्टर में प्रवेश कर रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News