Buyback Program: ईवी ग्राहकों के लिए कंपनी ने लॉन्च किया एक्सटेंडेड एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम
जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक्सटेंडेड एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया। 3 से 5 साल में 60% तक गारंटीड रिसेल वैल्यू मिलेगी।
जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों ने लॉन्च किया एक्सटेंडेड एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम
Buyback Program: जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने ईवी पोर्टफोलियो के लिए एक्सटेंडेड एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके साथ ही एमजी देश का पहला कार ब्रांड बन गया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों पर 3 साल से लेकर 5 साल तक की एश्योर्ड बायबैक सुविधा प्रदान कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता—रिसेल वैल्यू और डेप्रिसिएशन—को दूर करना है।
इस नए प्रोग्राम के तहत एमजी इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को चयनित अवधि के अनुसार 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की गारंटीड रिसेल वैल्यू मिलेगी। ग्राहक 3, 4 या 5 साल के बाद अपने वाहन को रखने, लौटाने या नए एमजी मॉडल में अपग्रेड करने का विकल्प चुन सकेंगे। यह प्रोग्राम किसी भी लोन या फाइनेंस स्कीम से जुड़ा नहीं है, जिससे यह पूरी तरह स्वतंत्र और पारदर्शी बनता है।
इस पहल की एक खास बात यह है कि इसमें एमजी के कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल किए गए हैं। देश में पहली बार कमर्शियल एमजी जेडएस ईवी मालिक 3 साल पुराने वाहन पर एश्योर्ड बायबैक का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही, उन्हें प्रतिवर्ष 60,000 रुपये तक के माइलेज की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे फ्लीट और कमर्शियल ग्राहकों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा।
इस मौके पर जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग महरोत्रा ने कहा कि एमजी हमेशा से ग्राहक-केंद्रित समाधान पेश करता आया है। बीएएएस (बैटरी ऐज़ ए सर्विस) और ईवी बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी के बाद यह एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम ग्राहकों को लंबे समय तक मानसिक शांति देगा और ईवी खरीद को और आसान बनाएगा।
यह प्रोग्राम लॉकटन इंडिया इंश्योरेंस ब्रोकिंग एंड एडवाइजरी लिमिटेड द्वारा विशेष रूप से डिजाइन और संचालित किया जा रहा है, जिसे जुनो जनरल इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में पेश किया गया है। जुनो जनरल इंश्योरेंस डिजिटल-फर्स्ट बीमा समाधान उपलब्ध कराएगा, जिससे ईवी के दीर्घकालिक स्वामित्व को सुरक्षित और सरल बनाया जा सके।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर ग्राहकों के भरोसे को मजबूत करेंगे। इससे डेप्रिसिएशन का डर कम होगा, वित्तीय योजना आसान बनेगी और देश में ईवी अपनाने की रफ्तार को नई गति मिलेगी।
(मंजू कुमारी)