Kawasaki Ninja 1100SX: पुरानी कीमत में ही लॉन्च हुआ नया मॉडल, दमदार इंजन और गजब की सेफ्टी मिलेगी
कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू 2026 निंजा 1100SX को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.42 लाख रुपए है।
पुरानी कीमत में ही लॉन्च हुआ नया मॉडल
2026 Kawasaki Ninja 1100SX launched: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू 2026 निंजा 1100SX को लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्ट-टूरर मोटरसाइकिल को मेटैलिक ब्रिलियंट गोल्डन ब्लैक/मेटैलिक कार्बन ग्रे कलर ऑप्शन क साथ लॉन्च किया गया है। यह 2025 मॉडल के मेटैलिक कार्बन ग्रे/मेटैलिक डियाब्लो ब्लैक की जगह लेता है। 2025 मॉडल में हाइलाइट्स के लिए ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया था, जिसे गोल्डन से बदल दिया गया है। हालांकि, फेयरिंग और फ्यूल टैंक का ऊपरी हिस्सा अब ब्राउन कलर में है, जो ग्रे कलर की जगह लेता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.42 लाख रुपए है।
निंजा 1100SX के फीचर्स
इसमें क्लीन-माउंट पैनियर सिस्टम, कम्फर्टेबल राइडिंग पोजीशन, कंट्रोलिंग और कम कंपन, फुल फेयरिंग मिलता है।
इसमें एक ऊंची विंडस्क्रीन, हैंडलबार पर USB टाइप-C सॉकेट और टूरिंग-फ्रेंडली एर्गोनॉमिक्स पहले की तरह ही मिलते हैं।
कंपनी ने निंजा बाइक में सुपर स्पोर्ट स्टाइल एल्युमिनियम डायमंड चेसिस को बरकरार रखा गया है।
सेफ्टी के लिए डुअल ABS
सेफ्टी क लिए इस मोटरसाइकिल में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। जैसे, इसमें शोवा USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रिबाउंड डैम्पिंग और रिमोट प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ रियर मोनो-शॉक, आगे-पीछे डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 4.3-इंच का TFT क्लस्टर मिलता है। ये सभी सेफ्टी फीचर्स मिलकर इस मोटरसाइकिल को सड़क पर ज्यादा सेफ और कंट्रोल करते हैं।
निंजा 1100SX का इंजन
- 2026 कावासाकी निंजा 1100SX में भी पहले की तरह ही 1,099cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 136hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- यह इंजन हाई-रेविंग पीक आउटपुट के बजाय मिड-रेंज में दमदार पावर देने के लिए डिजाइन किया है, जो इसे रियल राइडिंग के लिए बेहतर बनाता है। ये इंजन नए E20 ईंधन मानकों का पालन करता है।
(मंजू कुमारी)