Ford SUV: मिडिल ईस्ट के लिए स्पेशल Everest Tremor एसयूवी तैयार, जानें क्या होंगी खासियतें?
फोर्ड मोटर ने इंडेवर के खास यूएई वेरिएंट में दमदार 2.7-लीटर V6 EcoBoost पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन अत्यधिक गर्मी और रेगिस्तानी हालात के लिए स्पेशियली डिजाइन्ड है।
मिडिल ईस्ट के लिए स्पेशल Everest Tremor एसयूवी तैयार
Ford SUV: फोर्ड ने मिडिल ईस्ट की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते 2026 Everest का नया Tremor ट्रिम UAE में पेश किया है। भारत में यही SUV Ford Endeavour के नाम से जानी जाती है। इस नए वेरिएंट की सबसे बड़ी विशेषता इसका दमदार 2.7-लीटर V6 EcoBoost पेट्रोल इंजन है, जिसे खास तौर पर अत्यधिक गर्मी और रेगिस्तानी हालात के लिए तैयार किया गया है। हालांकि Tremor ट्रिम ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य बाजारों में भी उपलब्ध है, लेकिन V6 पेट्रोल इंजन के साथ Everest Tremor फिलहाल सिर्फ मिडिल ईस्ट के लिए एक्सक्लूसिव रखा गया है।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Ford Everest Tremor में दिया गया 2.7-लीटर V6 EcoBoost पेट्रोल इंजन कोई नया नहीं है। यह इंजन 2015 से प्रोडक्शन में है और इससे पहले Ford F-150, Edge, Bronco, Fusion Sport और नॉर्थ अमेरिकन Ranger जैसे मॉडलों में इस्तेमाल किया जा चुका है। हालांकि, Everest SUV में इसे पहली बार पेश किया गया है।
यह इंजन 355 HP की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन कठिन ऑफ-रोड कंडीशन्स, लंबी दूरी की ड्राइव और रेगिस्तानी रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। मिडिल ईस्ट जैसे इलाकों में, जहां तेज गर्मी और सैंड ड्राइविंग आम है, यह सेटअप काफी प्रैक्टिकल साबित होता है।
अन्य इंजन और ट्रिम ऑप्शन
- मिडिल ईस्ट में Everest के Active, Sport और Platinum ट्रिम्स पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही यहां पहले से मौजूद 2.3-लीटर EcoBoost पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्प भी जारी रखे जा सकते हैं।
- वहीं, ऑस्ट्रेलिया में Ford Everest Tremor को 3.0-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जो 247 HP की पावर और 600 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन भी 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
ऑफ-रोडिंग के लिए पूरी तरह तैयार
Ford Everest Tremor सिर्फ पावरफुल इंजन तक सीमित नहीं है। इसमें Bilstein सस्पेंशन, 17-इंच ऑल-टेरेन टायर्स और मजबूत ऑफ-रोड हार्डवेयर दिया गया है, जो इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों, रेत और बजरी पर शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी प्रदान करता है। इसी वजह से इसे डेजर्ट सफारी और ड्यून क्लाइम्बिंग के लिए खास तौर पर तैयार SUV माना जा रहा है।
क्या भारत में होगी वापसी?
भारत में Ford Endeavour की वापसी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी या टाइमलाइन सामने नहीं आई है। Ford का चेन्नई प्लांट दोबारा तैयार किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती चरण में इसका इस्तेमाल केवल एक्सपोर्ट के लिए इंजन मैन्युफैक्चरिंग में किया जाएगा।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Endeavour को भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में सीमित संख्या में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह SUV एक बार फिर Toyota Fortuner, Skoda Kodiaq, MG Gloster और Jeep Meridian जैसी दमदार SUVs को कड़ी टक्कर देगी।
गौरतलब है कि 2021 में बंद होने से पहले Ford Endeavour भारतीय बाजार में बड़े SUV सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक थी।
(मंजू कुमारी)