Auto News: जापानी दिग्गज Honda और Nissan बना रहीं नया सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म, ज्यादा स्मार्ट होंगी कारें

जापानी कंपनी Honda और Nissan की नई साझेदारी केवल तकनीकी सहयोग नहीं, बल्कि भविष्य की डिजिटल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अग्रणी बनने की एक रणनीतिक कोशिश है।

Updated On 2025-07-21 17:44:00 IST

Auto News: जापानी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां Honda और Nissan मिलकर एक नया सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म डेवलप करने की तैयारी में हैं, जो आने वाली कारों को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और डिजिटल बनाएगा। पहले दोनों कंपनियों के बीच विलय (मर्जर) की चर्चा थी, लेकिन अब इन्होंने तकनीकी सहयोग के रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है।

क्यों खास है यह सहयोग?

आज की कारें सिर्फ चलने वाले वाहन नहीं, बल्कि एक हाई-टेक डिजिटल मशीन बन चुकी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Honda और Nissan एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करेंगे जो सिर्फ इंफोटेनमेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मोटर, सेमीकंडक्टर, सेफ्टी सिस्टम और डेटा प्रोसेसिंग जैसे कई अहम फंक्शन को कंट्रोल करेगा।

अगस्त 2024 से शुरू होगा काम

दोनों कंपनियां अगस्त 2024 से साझा रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू करेंगी। उनका लक्ष्य है एक एकीकृत और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाना, जो परफॉर्मेंस, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और डेटा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों को मजबूती से संभालेगा। इस सॉफ्टवेयर के जरिए Honda और Nissan को अपने वाहनों से जुड़े यूजर डेटा तक सीधी पहुंच मिलेगी, जिससे वे ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, पेड डिजिटल फीचर्स जैसी नई सेवाएं शुरू कर सकेंगी।

चीनी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा

यह पहल इसलिए भी अहम है क्योंकि BYD और Nio जैसी चीनी कंपनियां सॉफ्टवेयर-आधारित कार तकनीक में तेजी से अग्रणी बनती जा रही हैं। उनके स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल सिस्टम दुनियाभर में पसंद किए जा रहे हैं। जापानी कंपनियों के लिए इस डिजिटल ऑटो रेस में पीछे रहना अब विकल्प नहीं रह गया।

निवेश और कितना संभावित लाभ

इस मेगा प्रोजेक्ट में अनुमानित तौर पर 10 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश किया जाएगा। हालांकि शुरुआत में यह एक बड़ी लागत होगी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह निवेश लंबे समय में भारी मुनाफा दिला सकता है। आने वाले वर्षों में कार कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा सॉफ्टवेयर और डिजिटल सेवाओं से आने लगेगा।

भविष्य की योजना

शुरुआत में Honda और Nissan अलग-अलग अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम पर काम करेंगी, लेकिन आगे चलकर वे मिलकर एक साझा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी। यह प्लेटफॉर्म कुछ हद तक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह होगा, जिसे दोनों कंपनियां अपनी-अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज और ट्यून कर सकेंगी। नई पहल के जरिए जापान की दोनों दिग्गज कंपनियां वैश्विक प्रतिस्पर्धा में तकनीकी पकड़ और बाज़ार हिस्सेदारी को मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News