Hyundai EV: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अब 100kW DC फास्ट चार्जिंग के साथ, चार्जिंग टाइम घटेगा

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसके नए अपडेट के बाद यही चार्जिंग प्रक्रिया अब सिर्फ 39 मिनट में पूरी हो जाएगी।

Updated On 2026-01-27 19:56:00 IST

हुंडई ने Creta Electric के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया

Hyundai EV: हुंडई ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Creta Electric के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। अब यह इलेक्ट्रिक कार 100 किलोवाट DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे पब्लिक फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर चार्जिंग में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।

अब तक Creta Electric केवल 50kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती थी, जिसमें बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 58 मिनट लगते थे। नए अपडेट के बाद कंपनी का दावा है कि यही चार्जिंग प्रक्रिया अब सिर्फ 39 मिनट में पूरी हो जाएगी।

OTA अपडेट के जरिए मिलेगा फायदा

यह नया फीचर किसी हार्डवेयर बदलाव के बिना केवल सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए दिया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि मौजूदा Creta Electric मालिकों को भी यह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए चरणबद्ध तरीके से मिल जाएगा। यानी ग्राहकों को सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी।

बढ़ती प्रतिस्पर्धा में मजबूत दावेदारी

₹20–30 लाख की कीमत वाले इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में फिलहाल जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जहां एक ओर इस रेंज में कई नई इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च हो रही हैं, वहीं बड़ी बैटरी और ज्यादा सीट्स वाली कारें भी बाजार में चुनौती पेश कर रही हैं। ऐसे में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट Creta Electric को एक मजबूत बढ़त देता है।

बैटरी, रेंज और वैरिएंट्स

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है—

42kWh बैटरी (420 किमी तक की रेंज)

51.4kWh बैटरी (510 किमी तक की रेंज)

यह इलेक्ट्रिक SUV Executive, Smart और Excellence जैसे तीन मुख्य ट्रिम्स में आती है। छोटे बैटरी पैक के साथ एक अतिरिक्त प्रीमियम ट्रिम भी उपलब्ध है।

कीमत और चार्जिंग ऑप्शन

42kWh बैटरी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹18.02 लाख से ₹22.33 लाख तक है, जबकि लॉन्ग रेंज (LR) वैरिएंट की कीमत ₹20 लाख से ₹23.96 लाख तक जाती है।

जनवरी 2026 तक ये कीमतें केवल वाहन के लिए हैं। ग्राहक चाहें तो ₹70,000 अतिरिक्त देकर होम चार्जर का विकल्प भी चुन सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News