Citroen Sales Breakup: अक्टूबर में कंपनी ने बिक्री के कई रिकॉर्ड तोड़े, देखें मॉडल वाइज सेल्स की रिपोर्ट
सिट्रोन इंडिया भारत में 5 मॉडल बेच रही है। इसमें उसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। सिट्रोन के लिए अक्टूबर शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ खत्म हुआ है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-11-14 14:26:00 IST
सिट्रोन सेल्स ब्रेकअप अक्टूबर 2025
Citroen Sales Breakup October 2025: सिट्रोन इंडिया भारत में 5 मॉडल बेच रही है। इसमें उसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। सिट्रोन के लिए अक्टूबर शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ खत्म हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,426 गाड़ियां बेचीं। ये उसका इस साल का सबसे शानदार बिक्री भी है। सिट्रोन के भारतीय पोर्टफोलियो में C3, बेसाल्ट कूपे, C3 एयरक्रॉस, eC3 और C5 एयरक्रॉस शामिल हैं। बता दें कि उसने अक्टूबर में कुल 1,426 गाड़ियां बेचीं। जबकि सितंबर में 734 यूनिट और अगस्त में 403 यूनिट बेची थीं।
- सिट्रोन इंडिया के पिछले 3 महीने के सेल्स ब्रेकअप पर नजर डालें तो सिट्रोन C3 को अक्टूबर 2025 में 897 ग्राहक मिले। जबकि सितंबर में इसकी 448 यूनिट और अगस्त में 322 यूनिट बिकी थीं।
- सिट्रोन बेसाल्ट कूपे को अक्टूबर 2025 में 217 ग्राहक मिले। जबकि सितंबर में इसकी 210 यूनिट और अगस्त में 7 यूनिट बिकी थीं।
- सिट्रोन C3 एयरक्रॉस को अक्टूबर 2025 में 227 ग्राहक मिले। जबकि सितंबर में इसकी 59 यूनिट और अगस्त में 45 यूनिट बिकी थीं।
- सिट्रोन eC3 को अक्टूबर 2025 में 83 ग्राहक मिले। जबकि सितंबर में इसकी 17 यूनिट और अगस्त में 29 यूनिट बिकी थीं।
- सिट्रोन C5 एयरक्रॉस को अक्टूबर 2025 में 2 ग्राहक मिले। जबकि सितंबर में इसकी 0 यूनिट और अगस्त में 0 यूनिट बिकी थीं।
- इस तरह सिट्रोन ने अक्टूबर में कुल 1,426 गाड़ियां, सितंबर में 734 गाड़ियां और अगस्त में 403 गाड़ियों बेचीं।
(मंजू कुमारी)