Car Tips: कार स्टेयरिंग में वाइब्रेशन की समस्या से बचाव के लिए क्या करें, यहां जानें सबकुछ
कार को लंबे समय तक ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने से इसके सस्पेंशन सिस्टम पर असर पड़ता है। सस्पेंशन खराब होने पर गाड़ी चलाते समय स्टेयरिंग में कंपन महसूस होने लगता है।
Car Tips: भारत में बड़ी संख्या में लोग रोज़ाना सफर के लिए कार का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी छोटी-सी लापरवाही भी गाड़ी में बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है। ऐसी ही एक आम समस्या है—स्टेयरिंग में वाइब्रेशन। आइए जानते हैं इसके पीछे कौन-कौन सी वजहें हो सकती हैं।
1. सस्पेंशन में खराबी
अगर कार को लंबे समय तक खराब या ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर चलाया जाए, तो सस्पेंशन सिस्टम पर असर पड़ता है। सस्पेंशन खराब होने पर गाड़ी चलाते समय स्टेयरिंग में कंपन महसूस होने लगता है। इसे समय पर ठीक न करवाने पर आगे चलकर अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं, जिनकी मरम्मत महंगी पड़ सकती है।
2. ब्रेक रोटर में खराबी
तेज़ और अचानक ब्रेक लगाने की आदत से ब्रेक रोटर जल्दी खराब हो जाते हैं। जब ब्रेक रोटर या ब्रेक पैड सही से काम नहीं करते, तो गाड़ी रुकते या स्पीड कम करते समय स्टेयरिंग में वाइब्रेशन महसूस होता है।
3. व्हील अलाइनमेंट बिगड़ना
स्टेयरिंग को स्थिर रखने के लिए व्हील अलाइनमेंट का सही होना जरूरी है। अगर अलाइनमेंट बिगड़ जाए, तो गाड़ी चलाते समय कंपन होता है और कार एक तरफ खिंचने लगती है। इसलिए समय-समय पर अलाइनमेंट चेक कराना बहुत जरूरी है।
4. लापरवाह ड्राइविंग
लंबे समय तक खराब सड़कों पर गाड़ी चलाना, गलत तरीके से ड्राइविंग करना या बार-बार झटके लगाना भी स्टेयरिंग वाइब्रेशन को बढ़ा देता है। इसके अलावा, मौसम में अचानक बदलाव के कारण भी कभी-कभी यह समस्या दिखाई दे सकती है।
इस तरह की लापरवाहियों और अनदेखी के कारण स्टेयरिंग में कंपन जैसी समस्या उत्पन्न होती है, जिसे समय रहते ठीक करना बेहद जरूरी है।
(मंजू कुमारी)