2025 Keeway RR300: बहुत कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई लग्जरी मोटरसाइकिल, BMW को देगी टक्कर!
मोटो वॉल्ट ने भारतीय बाजार में कीवे RR300 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए है।
2025 Keeway RR300 Launched in India: मोटो वॉल्ट ने भारतीय बाजार में कीवे RR300 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए है। यह मोटरसाइकिल कीवे K300R का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होती है, जो पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। कीवे RR300 की स्टाइलिंग काफी स्पोर्टी और अग्रेसिव है, जिसमें बूमरैंग के आकार के LED DRLs और लेयर्ड फेयरिंग हैं। इसका रेक्ड टेल सेक्शन सुडौल दिखता है और मोटरसाइकिल के स्पोर्टी लुक को और निखारता है।
300cc का दमदार इंजन मिलेगा
कीवे RR300 के बॉडीवर्क के तहत, RR300 में 292cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,750rpm पर 27.5bhp का पावर और 7,000rpm पर 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्लिपर क्लच से लैस छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 139 किमी/घंटा है। कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। पुराने मॉडल की तरह ही इसमें इंजन मिलता रहेगा।
सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक
मोटरसाइकिल में एक बेसिनेट ट्रेलिस फ्रेम लगा है, जो आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक पर टिका है। RR300 में आगे की तरफ 110/70R17 और पीछे की तरफ 140/60R17 टायर लगे हैं, जबकि इसके ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। इसके अलावा, इसकी फीचर्स में एक TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डुअल-चैनल ABS, LED लाइटिंग और एक स्लिपर क्लच शामिल हैं।
BMW को देगी सीधी टक्कर
कीवे RR300 तीन कलर्स में खरीद पाएंगे। इसमें व्हाइट, ब्लैक और रेड ऑप्शन शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल की देश भर में बेनेली और कीवे डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी जुलाई के आखिरी तक शुरू की जाएगी। RR300 का मुकाबला TVS अपाचे RR310, BMW G 310 RR और KTM RC390 जैसे मॉडल से होगा।
(मंजू कुमारी)