Matter Aera: 172Km की रेंज के साथ नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, ₹25 पैसे के खर्च में 1Km दौड़ेगी

इलेक्‍ट्रिक टू-व्हीलर कंपीन मैटर ने भारतीय बाजार में नई बाइक मैटर एरा (Matter AAera) को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में कई शानदर फीचर्स दिए हैं।

Updated On 2025-07-04 15:49:00 IST

Matter Aera launched in Delhi: इलेक्‍ट्रिक टू-व्हीलर कंपीन मैटर ने भारतीय बाजार में नई बाइक मैटर एरा (Matter Aera) को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में कई शानदर फीचर्स दिए हैं। खास बात ये है कि इलेक्ट्रिक होने के बाद भी इसमें गियर सेटअप किया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है। इसे ऑनलाइन और शोरूम पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बाइक के साथ कंपी की तरफ से 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी को ऑफर की जा रही है।

12 गियर-मोड कॉम्बिनेशन दिया

एरा की एक प्रमुख फीचर्स में इसका ‘हाइपरशिफ्ट’ ट्रांसमिशन है, जो इन-हाउस तैयार किया गया 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इस सिस्टम को तीन राइड मोड के साथ जोड़ा गया है, जिससे कुल 12 गियर-मोड कॉम्बिनेशन की अनुमति मिलती है। जबकि अधिकांश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ट्विस्ट-एंड-गो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं, मैटर इस विचार पर दांव लगा रहे हैं कि मैनुअल कंट्रोल राइडर एंगेजमेंट की एक परत जोड़ सकता है जो EV स्पेस में काफी हद तक गायब है।

1Km का खर्च सिर्फ 25 पैसे

कंपनी की तरफ से बाइक में दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। जिसको लिक्‍विड कूल्‍ड टेक्नोलॉजी के साथ ऑफर किया जा रहा है। बाइक में IP67 रेटिंग वाली बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 172Km तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें लगी मोटर से बाइक को 0-40 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 2.8 सेकेंड का समय लगता है। कंपनी के मुताबिक बाइक को सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर की मिनिमम कीमत के खर्च पर चलाया जा सकता है।

कई यूजफुल फीचर्स से लैस

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 7-इंच स्‍मार्ट टचस्‍क्रीन को दिया गया है। जिसमें नेविगेशन, राइड डेटा, म्‍यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें OTA अपडेट भी दिया गया है। बाइक में डुअल डिस्‍क ब्रेक, ABS, डु्अल सस्‍पेंशन सिस्‍टम, स्‍मार्ट पार्क असिस्‍ट जैसे फीचर्स को भी दिया गया है। बाइक में की-लैस, रिमोट लॉक/अनलॉक, लाइव लोकेशन, जियो फेंसिंग को भी मैटर ऐप के जरिए ऑफर किया जा रहा है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News