Car AC Tips: कार के शीशों पर धुंध और अंदर बदबू से हैं परेशान? AC की ये सेटिंग देगी राहत

सर्दियों में कार के शीशों पर धुंध और अंदर बदबू की समस्या से निपटने के लिए किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं है। बस गाड़ी के AC की री-सर्कुलेशन सेटिंग पर ध्यान देना पड़ेगा।

Updated On 2025-12-31 17:40:00 IST

गाड़ी के AC की री-सर्कुलेशन सेटिंग पर ध्यान देना

Car AC Tips: भारत के उत्तरी राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में ज्यादातर लोग दोपहिया वाहन की बजाय कार से सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि सर्दियों में कार चलाते समय दो आम समस्याएं अक्सर सामने आती हैं—विंडशील्ड पर धुंध जमना और कार के अंदर से बदबू आना। अगर आपकी कार में भी ये दिक्कतें हो रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ AC की सही सेटिंग से इन परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है।

सर्दियों में क्यों जमती है धुंध?

ठंड के मौसम में जब कार के अंदर और बाहर के तापमान में फर्क आ जाता है, तो विंडशील्ड और खिड़कियों पर धुंध जमने लगती है। इससे ड्राइवर की विजिबिलिटी कम हो जाती है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।

कार के अंदर क्यों आने लगती है बदबू?

सर्दियों में धुंध के साथ-साथ बदबू की समस्या भी कई लोगों को परेशान करती है। अक्सर लोग कार में खाने-पीने की चीजें रखते हैं, जिनके छोटे टुकड़े सीट या मैट्स पर गिर जाते हैं। ठंड के मौसम में नमी बनी रहने की वजह से ये चीजें जल्दी सूख नहीं पातीं, जिससे कार के अंदर से बदबू आने लगती है।

AC की एक सेटिंग से मिलेगी राहत

इन दोनों समस्याओं से निपटने के लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जाने या ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस अपनी कार के AC की री-सर्कुलेशन सेटिंग पर ध्यान देना होगा। सर्दियों में री-सर्कुलेशन मोड को बंद करने से कार के अंदर जमी नमी कम होती है और बदबू की समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।

सही तरीका क्या है?

अधिकतर लोग AC पैनल में री-सर्कुलेशन बटन को हमेशा ऑन रखते हैं, जो गर्मियों में फायदेमंद होता है। लेकिन सर्दियों में यह सेटिंग परेशानी बढ़ा सकती है। ठंड के मौसम में री-सर्कुलेशन मोड को बंद रखें, जिससे बाहर की ताजी हवा कार के अंदर आती रहे। इससे न सिर्फ शीशों पर जमी धुंध जल्दी हटती है, बल्कि कार के अंदर लगातार ताजी हवा मिलने से बदबू भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती। इस आसान सी AC सेटिंग को अपनाकर आप सर्दियों में ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News