Affordable Cars: अब कारों के केबिन में भी एडवांस एयर प्यूरीफायर, ये हैं 7 किफायती मॉडल

एयर पॉल्यूशन के मद्देनजर कार कंपनियां आधुनिक जैसी तकनीकें अपना रही हैं, जो केबिन में मौजूद बैक्टीरिया, एलर्जी और हानिकारक प्रदूषकों को कम करती हैं।

Updated On 2025-12-31 20:07:00 IST

 7 किफायती मॉडल केबिन में भी एडवांस एयर प्यूरीफायर 

Affordable Cars: देश में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर अब सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रह गए हैं। अगर आप वाकई साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो कार के अंदर की हवा की गुणवत्ता पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी हो जाता है। खासकर तब, जब हम में से कई लोग रोज़ाना ट्रैफिक में घंटों समय बिताते हैं। ऐसे में कारों में मिलने वाले इन-बिल्ट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम की अहमियत और भी बढ़ जाती है। अब साधारण PM2.5 केबिन एयर फिल्टर के बजाय, कई कारों में एडवांस एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं भारत में उपलब्ध ऐसी कुछ किफायती कारों के बारे में, जिनमें फैक्ट्री-फिटेड एयर प्यूरीफायर मिलता है।

Kia Sonet – ₹10.80 लाख

Kia Sonet इस लिस्ट में सबसे किफायती कार है, जिसमें बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर दिया गया है। HTX वेरिएंट से शुरू होने वाले इस फीचर की कीमत ₹10.80 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। Kia का Smart Pure Air System केबिन की हवा को सक्रिय रूप से फिल्टर करता है और रियल-टाइम में एयर क्वालिटी की जानकारी भी दिखाता है, जिससे यात्री कार के अंदर प्रदूषण स्तर पर नजर रख सकते हैं।

Tata Nexon – ₹12.45 लाख

Tata Nexon के Fearless वेरिएंट से एक एडवांस इन-कार एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिलता है। इसमें HEPA और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ-साथ UV आधारित स्टेरिलाइजेशन भी शामिल है। यह सिस्टम प्रदूषण, बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को नष्ट करने के साथ-साथ केबिन की वास्तविक हवा की गुणवत्ता भी दिखाता है।

Hyundai Verna – ₹14.35 लाख

Hyundai Verna के SX (O) और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर दिया गया है। यह Hyundai के Auto Healthy Air System का हिस्सा है, जो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मिलकर बारीक धूल कणों और प्रदूषकों को प्रभावी रूप से फिल्टर करता है।

Kia Seltos – ₹14.56 लाख

Kia Seltos में भी फैक्ट्री-फिटेड एयर प्यूरीफायर दिया जाता है, जो इसके क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम में इंटीग्रेटेड है। यह फीचर HTX+ ट्रिम में मिलता है, जिसकी कीमत ₹14.56 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह सिस्टम केबिन के अंदर की हवा को साफ और ताजा बनाए रखने में मदद करता है।

Hyundai Creta – ₹14.94 लाख

Hyundai Creta के SX वेरिएंट से कंपनी का Auto Healthy Air Purifier दिया गया है, जिसकी कीमत ₹14.94 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह सिस्टम ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में इंटीग्रेटेड है और इसमें हैप्टिक कंट्रोल, बिल्ट-इन परफ्यूम डिफ्यूज़र और आर्मरेस्ट पर लगा रियल-टाइम एयर क्वालिटी डिस्प्ले मिलता है। इसमें HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो PM2.5 और PM10 कणों को प्रभावी ढंग से रोकता है।

Kia Carens Clavis – ₹17.72 लाख

अन्य Kia मॉडलों की तरह Carens Clavis में भी Smart Pure Air Purifier दिया गया है। यह फीचर HTX ट्रिम से शुरू होने वाले वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹17.72 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

MG Hector – ₹18.59 लाख

MG Hector के टॉप-स्पेक Savvy Pro वेरिएंट में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है। इस सिस्टम में PM2.5 ग्रेड प्यूरीफायर, AQI मॉनिटर और आयनाइज़र शामिल हैं, जो मिलकर महीन धूल, एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों और अन्य हानिकारक प्रदूषकों को कम करने में मदद करते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News