Mahindra Vision S: कंपनी 15 अगस्त को पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, स्कॉर्पियो या थार के नाम पर सस्पेंस

महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। कंपनी ने जून 2025 में कुल 2979 गाड़ियां बेचीं।

Updated On 2025-07-03 16:17:00 IST

Mahindra Scorpio N EV to Debut as Vision S on 15 August: महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। कंपनी ने जून 2025 में कुल 2979 गाड़ियां बेचीं। इस तरह जून 2024 के आधार पर उसे 512% की ईयरली ग्रोथ मिली। जून 2024 में कंपनी ने 487 इलेक्ट्रिक कार बेची थीं। टाटा मोटर्स और MG मोटर के बाद महिंद्रा देश की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। ऐसे में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत करने की दिशा में एक नया कदम उठाने वाली है। दरअसल, कंपनी ने अपने अपकमिंग Vision.S कॉन्सेप्ट के लिए एक नया टीजर जारी किया है। जो पिछले सप्ताह Vision.T पेश करने के तुरंत बाद आया है। Vision.S इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी FREEDOM_NU इवेंट में पेश कर सकती है।

टीजर से कुछ बातों का हुआ खुलासा

कंपनी के सोशल मीडिया के शेयर किए गए टीजर में एक मस्कुलर, अपराइट सिल्हूट दिखाया गया है। Vision.S के टीजर से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महिंद्रा की प्रतिष्ठित ऑफ-रोडर, थार का इलेक्ट्रिक वर्जन है। हालांकि Vision.S के बारे में अभी भी डिटेल कम ही हैं, लेकिन टीजर में एक बॉक्सी SUV डिजाइन की तरफ इशारा किया गया है, जो महिंद्रा के बढ़ते पोर्टफोलियो में एक और बॉक्सी जोड़ का सुझाव देता है। टीजर से पता चलता है कि आने वाले वाहन में बोनट पर प्रमुख एयर इनटेक हैं, जो एक परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड डिजाइन का सुझाव देते हैं और इसके मजबूत, ऑफ-रोड-तैयार कैरेक्ट को मजबूत करते हैं।

लेवल-2 ADAS मिलने की उम्मीद

उम्मीद है कि Vision.S ICE और EV दोनों पावरट्रेन में आएगा और संभवतः इसे महिंद्रा के नए वर्सिटाइल प्लेटफॉर्म द्वारा समर्थित किया जाएगा। महिंद्रा के नए NFA (न्यू फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म को बेहतर लचीलापन और प्रदर्शन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। जबकि महिंद्रा ने टेक्नीकल स्पेसिफिकेशंस की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। Vision.S में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, कई टेक्नोलॉजी फीचर्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।

महिंद्रा के टीजर में क्या खास?

महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए टीजर कगी बात करें तो इमेज में एक फ्लैट हुड दिखाया गया है जिसमें महिंद्रा की सिग्नेचर स्लेटेड 'ग्रिल' दिखाई दे रही है। आप व्हील आर्च पर कंट्रास्ट-कलर एलिमेंट और हुड पर कुछ स्कूप जैसे एलिमेंट भी देख सकते हैं। उम्मीद है कि स्कॉर्पियो/स्कॉर्पियो N का ओवरऑल बॉक्सी शेप दूसरे रेगुलर एलिमेंट के साथ ही रहेगा। कंपनी ने 2023 में घोषणा की थी कि स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो जैसे उसके आइकॉनिक बैज सभी को ईवी मॉडल मिलेंगे और यह उस विजन की हमारी पहली झलक होगी। उस समय, महिंद्रा ने उन्हें थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई के रूप में संदर्भित किया था।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News