Car AC Tips: जून की चिपचिपी गर्मी से चुटकियों में मिलेगी राहत, चालू करें एसी री-सर्कुलेशन मोड

Car AC Tips: जब कार के एसी को री-सर्कुलेशन मोड पर सेट करते हैं, तो एसी बाहरी गर्म हवा को अंदर खींचने के बजाय केबिन के अंदर की ठंडी हवा को ही बार-बार रीसायकल करता है। इससे केबिन में जल्दी ठंडक बनती है।

Updated On 2025-06-14 14:11:00 IST

Car AC Tips: जून के महीने में देशभर में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलता है, और ऐसे में घर से बाहर निकलना अपने आप में एक चुनौती बन जाता है। खासतौर पर जब कोई लंबा सफर करना हो और कार में बैठते ही गर्म हवा का सामना करना पड़े। लेकिन अगर आप एक छोटी सी सेटिंग को ध्यान में रखें, तो गर्मी में कार के अंदर का तापमान तेजी से कम किया जा सकता है और सफर ज्यादा आरामदायक बन सकता है।

कार एसी की यह सेटिंग दिलाएगी राहत

हर कार में एयर कंडीशनर (AC) के साथ कई प्रकार की सेटिंग्स दी जाती हैं, जिनका सही तरीके से उपयोग करके बेहतर कूलिंग हासिल की जा सकती है। गर्मियों में सबसे कारगर सेटिंग होती है — री-सर्कुलेशन मोड।

कैसे काम करता है री-सर्कुलेशन मोड?

* जब आप एसी को री-सर्कुलेशन मोड पर सेट करते हैं, तो कार का एसी बाहरी गर्म हवा को अंदर खींचने के बजाय केबिन के अंदर की ठंडी हवा को ही बार-बार रीसायकल करता है।

* इससे केबिन में ठंडक जल्दी बनती है और बनी रहती है। एसी को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, जिससे तेजी से ठंडक मिलती है और कंप्रेसर पर भी कम लोड पड़ता है।

ईंधन की होती है बचत

री-सर्कुलेशन मोड के कारण एसी को कम पावर में काम करना पड़ता है, जिससे इंजन पर लोड कम पड़ता है। इसका सीधा असर कार की फ्यूल एफिशिएंसी पर पड़ता है और ईंधन की खपत घट जाती है।

एसी फिल्टर को साफ रखना न भूलें

कार के केबिन को जल्दी ठंडा करने के लिए एसी फिल्टर को साफ रखना भी बेहद जरूरी है। गंदा फिल्टर न केवल कूलिंग को प्रभावित करता है, बल्कि कार के अंदर बदबू और एलर्जी जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकता है। नियमित सफाई से आप पहाड़ों जैसी ठंडक का मजा शहर की गर्मी में भी ले सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News