पर्चा भरकर मोदी ने की काशी की वडोदरा से तुलना, साधना पर बैठे केजरीवाल

पार्टी का दावा है कि‍ रोड शो में करीब दो लाख की भीड़ शामि‍ल हुई।;

Update:2014-04-24 00:00 IST
  • whatsapp icon
काशी विद्यापीठ में मोदी सरदार पटेल और फिर विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मलदहिया चौक से जिला मैजिस्ट्रेट ऑफिस की दो किलोमीटर की दूरी तक मोदी का रोड शो निकला। मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में सुबह से ही वहां डटे हुए थे।

कवरेज को विशेष व्यवस्था
मोदी का चुनाव नामांकन कवरेज अच्छे से कवर हो, इसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि मलदहिया से लेकर मिंट हाउस तक दस स्थानों तक प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं फोटोग्राफरोंव कैमरामैनों के लिए। इतना ही नहीं मोदी की जीप के आगे दो मिनी ट्रक होंगे जिसमें से एक पर विदेशी व देश के अन्य हिस्सों से आए तो दूसरे पर लोकल मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
Tags: