पर्चा भरकर मोदी ने की काशी की वडोदरा से तुलना, साधना पर बैठे केजरीवाल
पार्टी का दावा है कि रोड शो में करीब दो लाख की भीड़ शामिल हुई।;

सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वाराणसी में मलदहिया चौक से शुरू हुआ मोदी का रोड शो सवा एक बजे नामांकन स्थल जिला मैजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचा। इस दौरान मोदी समर्थको में जबर्दस्त जोश देखा गया। रोड शो से जुड़ा पूरा इलाका मोदी के रंग में डूबा हुआ था।
अपने रथ पर सवार सफेद कुर्ता-पायदामा पहने मोदी रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन करते रहे। समर्थक भी उत्साह के साथ उन पर फूल बरसाते रहे। मोदी के साथ उनके रथ में अमित शाह और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी सवार थे।