पर्चा भरकर मोदी ने की काशी की वडोदरा से तुलना, साधना पर बैठे केजरीवाल

पार्टी का दावा है कि‍ रोड शो में करीब दो लाख की भीड़ शामि‍ल हुई।;

Update:2014-04-24 00:00 IST
पर्चा भरकर मोदी ने की काशी की वडोदरा से तुलना, साधना पर बैठे केजरीवाल
  • whatsapp icon
साधना पर बैठे केजरीवाल, सोमनाथ भारती पर हमले का विरोध
वाराणसी की राजनीति में जहां एक ओर वहां की जनता मोदी के रोड शो में रुचि ले रहे है वही दुसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर हुए हमले से आहत पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को प्रशासनिक मदद तथा आप के खिलाफ भेदभाव को लेकर वाराणसी के अस्सी घाट पर साधना पर बैठ गए हैं। साधना पर बैठने से पहले केजरीवाल ने मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राजा के नामांकन के लिए आज काशी की रफ्तार रोक दी गई है।

केजरीवाल ने कहा कि काशी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। उन्होंने काशी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग बनारस की गरिमा को बचाने के लिए भाजपा तथा नरेंद्र मोदी का साथ न दें। केजरीवाल ने कहा कि प्रशांत भूषण आज दिल्ली में निर्वाचन आयोग से काशी में भाजपा की गुंडागर्दी की शिकायत करेंगे। उनका प्रयास रहेगा की काशी की गरिमा को बचाने के लिए किसी बाहरी को वहां से चुनाव न जीतने दें। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की जांच करवाने की मांग की है। आज एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे आज मनीष सिसोदिया के साथ अस्सी घाट पर कुछ देर साधना करेंगे।

Tags: