पर्चा भरकर मोदी ने की काशी की वडोदरा से तुलना, साधना पर बैठे केजरीवाल

पार्टी का दावा है कि‍ रोड शो में करीब दो लाख की भीड़ शामि‍ल हुई।;

Update:2014-04-24 00:00 IST
पर्चा भरकर मोदी ने की काशी की वडोदरा से तुलना, साधना पर बैठे केजरीवाल
  • whatsapp icon
वाराणसी. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने कलेक्‍ट्रेट पहुंचकर नामांकन कर दि‍या है। कलेक्ट्रेट में मोदी के साथ पंडित छन्नू लाल मिश्र, बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और अमित शाह मौजूद रहे। नामांकन के बाद मोदी ने पंडित छन्नू लाल मिश्र, गिरिधर मालवीय और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी के पैर छूकर आर्शीवाद लि‍या। इसके बाद मोदी बि‍हार के लि‍ए रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ पार्टी नेता सोमनाथ भारती की बुधवार को हुई पि‍टाई के वि‍रोध में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल साधना पर बैठे हैं। 
 
बीएचयू कैंपस में सुबह मोदी ने मदनमोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्‍यार्पण कि‍या था, मोदी के जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने मालवीय की उस मूर्ति को गंगाजल से घोया। कार्यकर्ताओं ने कहा मोदी ने मूर्ति को अपवित्र कर दि‍या है। पर्चा भरने से पहले मोदी ने कहा कि आज यहां आने के बाद लगता है कि न मुझे यहां किसी ने भेजा है, न मैं यहां आया हूं, मुझे यहां मां गंगा ने बुलाया है। जैसे महात्मा गांधी साबरमती के साथ जुड़े, वैसे ही ईश्वर मुझे शक्ति दे कि सारे विश्व में मां गंगा की जय-जयकार हो, मैं ऐसा कुछ कर सकूं।br data-type="_moz" />
 
नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए, साधना पर बैठे केजरीवाल-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: