बुरे दिन: होम ब्रांच से सिर्फ पांच बार फ्री होगा एटीएम का इस्तेमाल, इंक्वायरी पर भी लगेंगे 20 रुपये
महानगरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल महीने में केवल तीन बार निशुल्क होगा।;

हासिल किए गए एक आधिकारिक पत्र के अनुसार सीईआईबी ने आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, वित्तीय आसूचना इकाई और राजस्व आसूचना निदेशालय को इन 600 मामलों से जुड़े आंकड़े भेजे हैं ताकि संबद्ध कानूनों के तहत इनकी आगे जांच की जा सके। ये अलग अलग एजेंसियां करचोरी, मनी लांडरिंग और विदेशी मुद्रा अधिनियमों के उल्लंघनों की जांच करती हैं।