बुरे दिन: होम ब्रांच से सिर्फ पांच बार फ्री होगा एटीएम का इस्तेमाल, इंक्वायरी पर भी लगेंगे 20 रुपये

महानगरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल महीने में केवल तीन बार निशुल्क होगा।;

Update:2014-08-15 00:00 IST
  • whatsapp icon

इन संदिग्ध खातों की सूचना वित्त मंत्रालय के केंद्रीय आर्थिक आसूचना ब्यूरो को पिछले वित्त वर्ष के दौरान कर संबंधी मामलों में सूचनाओं के आदान प्रदान की एक बहुस्तरीय व्यवस्था के तहत मिली थी। यह सूचना इस विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को ढूंढने की जिम्मेदारी के तहत प्राप्त हुई थी।

Tags: