बुरे दिन: होम ब्रांच से सिर्फ पांच बार फ्री होगा एटीएम का इस्तेमाल, इंक्वायरी पर भी लगेंगे 20 रुपये
महानगरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल महीने में केवल तीन बार निशुल्क होगा।;

रिर्जव बैंक ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया है कि नई व्यवस्था छोटे, नो-फ्रिल, और बेसिक बचत खाता धारकों के खातों पर लागू नहीं होगी। देश के छह महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में भी नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।