बुरे दिन: होम ब्रांच से सिर्फ पांच बार फ्री होगा एटीएम का इस्तेमाल, इंक्वायरी पर भी लगेंगे 20 रुपये

महानगरों में किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल महीने में केवल तीन बार निशुल्क होगा।;

Update:2014-08-15 00:00 IST
बुरे दिन: होम ब्रांच से सिर्फ पांच बार फ्री होगा एटीएम का इस्तेमाल, इंक्वायरी पर भी लगेंगे 20 रुपये
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. महंगाई की मार झेल रहे लोगों की जेब काटने में बैंक भी बराबर मनमानी कर रहे हैं। बैंकों के एटीएम का बार-बार इस्तेमाल नवंबर से महंगा होने जा रहा है। रिर्जव बैंक ने छह महानगरों में एटीएम का निशुल्क इस्तेमाल सीमित करने का फैसला किया है। आप चाहे रुपए निकाले या केवल खाते की जानकारी लें, तय संख्या से ज्यादा इस्तेमाल पर 20 रुपए का शुल्क देना होगा। 
 
देश के छह महानगरों में किसी दूसरे बैंक के ‘आटोमेटेड टेलर मशीन - एटीएम’ का इस्तेमाल महीने में केवल तीन बार निशुल्क होगा जबकि अपने ही बैंक के एटीएम से केवल पांच बार ही निशुल्क लेनदेन हो सकेगा। इससे अधिक इस्तेमाल पर ग्राहकों को हर बार 20 रुपए शुल्क चुकाना होगा। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में नवंबर से एटीएम से रुपए निकालने की यह नई व्यवस्था लागू होगी। बैंकों के संगठन भारतीय बैंक संघ ने इसके लिए रिर्जव बैंक को ज्ञापन भेजा था।
 
रिर्जव बैंक की जारी अधिसूचना में कहा गया है, बचत खाता धारकों को दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करने पर अनिवार्य रूप से निशुल्क लेनदेन की संख्या मौजूदा पांच से घटाकर तीन प्रतिमाह कर दी गई है। इसमें वित्तीय और गैर--वित्तीय दोनों तरह के लेनदेन शामिल हैं।  चाहे पैसा निकालें या केवल खाते की जानकारी लें, महीने में पांच बार अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल निशुल्क होगा। बैंकों को तय संख्या से अधिक एटीएम का इस्तेमाल करने पर 20 रुपए शुल्क लेने की अनुमति होगी। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे होगी कालेधन की जांच- 
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: