Logo
election banner
Lok Sabha election 2024: महाराष्ट्र में सीटों को लेकर तस्वीर साफ हो गई। मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, NCP चीफ शरद पवार और महराष्ट्र कांग्रेस नाना पटोले ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि कहां कौन पार्टी उम्मीदवार उतारेगी।

Lok Sabha election 2024: महाराष्ट्र में मंगलवार को सीट बंटवारे को लेकर इंडिया एलांयस की तस्वीर साफ हो गई। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र की 21 सीटों शिवसेना, 10 सीट NCP SCP और 17 सीट कांग्रेस लड़ेगी।

महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना सर्वाधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि, कांग्रेस 17 और शरद पवार की NCP 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। सांगली सीट शिवसेना के खाते में चली गई है। जबकि भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगा। इस दोनों सीटों पर कांग्रेस दावेदारी कर रही थी। 

महाराष्ट्र की कौन सी सीट किस पार्टी के खाते में 

शिवसेना (UBT) 21 मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, परभणी, जलगांव, मावल, धाराशिव, बुलढाणा, रत्नागिरी, हतकडंगले, संवहाजिंगर, यवतमाल, सांगली, हिंगोली 
कांग्रेस  17 अकोला, अमरावती, नंदुरबार, धुले, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गड़चिरौली, चंद्रपुर, जालना, नांदेड़, मुम्बई नार्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामेटक, नार्थ मुम्बई.
NCP शरद गुट  10 सातारा, बारामती, दिंडोरी, शिरूर, भिवंडी, माढा, वर्धा, अहमनगर दक्षिण, बीड, रावेर 
 


भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने दिखाया बड़ा दिल 
नाना पटोले ने कहा, हमने बड़े दिल के साथ सीट शेयरिंग का ऐलान किया है। कहा, भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के लिए सांगली और भिंवडी में हमारे कार्यकर्ता शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगे।  

जनता ने मन बना लिया है, बहुत प्रयास की जरूरत नहीं 
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि तीनों पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर सभी 48 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास लगातार कर रहे हैं, लेकिन हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। मैंने जो 'तड़ीपार' नारा दिया था, उसे पूरा करने का मन जनता ने ही मन बना लिया है। 

5379487