Logo
election banner
Jammu Srinagar national Highway Accident: यह हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास का है। कैब जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। लेकिन रामबन में अचानक अनियंत्रित हो गई।

Jammu Srinagar national Highway Accident: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। यहां श्रीनगर जा रही एक कैब अनियंत्रित होकर सड़क से खाई में गिर गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस, एसडीआरफ, रामबन सिविल क्यूआरटी टीमें मौके पर पहुंची हैं। टीम ने बचाव अभियान शुरू किया है। 

यह हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास का है। कैब जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। लेकिन रामबन में अचानक अनियंत्रित हो गई। हताहतों की सटीक संख्या और जीवित बचे लोगों की स्थिति का पता नहीं चल सका है। 

5 मार्च को भी हुआ था हादसा
रामबन जिले में पूर्व में भी हादसा हो चुका है। 5 मार्च को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बैटरी चश्मा इलाके में एक गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। 

जम्मू-कश्मीर की ये तीन सड़के बेहद जानलेवा
जम्मू-कश्मीर की तीन सड़कें- जम्मू श्रीनगर हाइवे, चिनाब घाटी और पीर पंजाल पवर्तमाला की ओर जाने वाली सड़कें जानलेवा हैं। 2019 से 2023 तक इन सड़कों पर हुए हादसे में 1986 लोगों की मौत हुई है। 

साल चिनाब घाटी जम्मू श्रीनगर हाइवे पीर पंजाल
2019 113 211 109
2020 64 178 56
2021 91 271 65
2022 81 261 74
2023 114 234 64
jindal steel
5379487