Logo
election banner
DC vs GT Highlights: आईपीएल के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया।

DC vs GT Highlights:  दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया। दिल्ली की जीत में कप्तान ऋषभ पंत की 88 रन की पारी काम आई। यह मुकाबला आखिरी बॉल तक चला। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 63 रन बनाए। आखिरी में राशिद खान ने 21 रन बनाए लेकिन वह गुजरात टाइटंस को जीत नहीं दिला पाए। 

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीत लिया और गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224 रन बना डाले। गुजरात के सामने 225 रन का टारगेट सेट किया। दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार 88 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जड़ें। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 66 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के लगाए। ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में 31 रन बना डाले। गुजरात ने 100 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए। ऋद्धिमान साहा 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए अजमत्तउल्लाह उमरजई एक रन बनाकर आउट हुए।

DC vs GT हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक तीन आईपीएल मैच खेले गए हैं। इसमें गुजरात ने 2 और दिल्ली ने एक मुकाबला जीता है। लिहाजा गुजरात का पलड़ा भारी है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) 11 
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इंपैक्ट सब- सुमित, रसिख, कुशाग्र, दुबे, ललित यादव

गुजरात टाइटंस (GT) 11 
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतउल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर। इंपैक्ट सब- साई सुदर्शन, सराथ, विजय शंकर, सुथार, दर्शन नीलकंडे। 

5379487