Syria Mosque Stampede: सीरिया की उमय्यद मस्जिद में भगदड़, तीन महिलाओं की मौत, कई बच्चे घायल

Syrias Umayyad Mosque Stampede: three women killed
X
सीरिया की उमय्यद मस्जिद में भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत।
Syria Umayyad Mosque Stampede: शुक्रवार (10 जनवरी) को सिरिया के एक मस्जिद में भगदड़ मच गई। जिसमें 3 महिलों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए।

Syria Umayyad Mosque Stampede: शुक्रवार (10 जनवरी) को सिरिया के एक मस्जिद में भगदड़ मच गई। जिसमें 3 महिलों की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। नागरिकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ के बीच भगदड़ मची। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पांच बच्चों को फ्रैक्चर, गंभीर चोटें और कुछ बेहोश हो गए।

नागरिकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ के बीच भगदड़ मची। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बचाव कर्मियों की टीम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक छोटी बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मस्जिद से एक महिला का शव बरामद किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story