पहलगाम हमले के बाद साइबर युद्ध: भारत और पाकिस्तान के हैकर्स जंग में उतरे, सरकारी संस्थानों को बनाया निशाना

India Pakistan cyber war
X
India Pakistan cyber war
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। सैन्य कार्रवाई से पहले दोनों देशों के बीच साइबर युद्ध शुरू हो गया है।

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। जहां जमीन पर सैन्य कार्रवाई अभी शुरू नहीं हुई है, वहीं साइबर स्पेस में दोनों देशों के हैकर्स के बीच जंग छिड़ चुकी है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हैक्टिविस्ट्स ने पाकिस्तान सरकार और प्राइवेट संस्थाओं के डेटाबेस को निशाना बनाया है।

भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी संस्थानों को बनाया निशाना
रिपोर्ट्स के मुताबकि, भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान के यूरो ऑयल कंपनी, आजाद कश्मीर सुप्रीम कोर्ट, बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी, वाडा कॉल एजेंसी और सिंध पुलिस को निशाना बनाया है।

इंडियन आर्मी कॉलेज की वेबसाइट हैक
पाकिस्तानी हैकरों ने भारतीय सेना के नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया और धार्मिक विभाजन को उजागर करने वाला मैसेज शेयर किया। यह संदेश पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनिर के हालिया बयानों से मेल खाता है।

साइबर एक्सपर्ट्स की चेतावनी
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि ये हमले अब भू-राजनीतिक रणनीति का हिस्सा बन चुके हैं और आने वाले दिनों में इनमें और इजाफा हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में भारतीय सरकारी वेबसाइटों की नकल करने वाले फिशिंग डोमेन से जुड़े फेक PDF फाइल्स के प्रसार की भी जानकारी मिली है।

भारत ने कई हमले रोके
भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान से होने वाले कई साइबर हमलों को नाकाम किया है। इन हमलों में रक्षा, सरकारी संस्थान और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।

सीमा पर राहत
इस बीच, पहलगाम हमले के बाद लगाए गए सख्त सीमा प्रतिबंधों के बावजूद केंद्र सरकार ने भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से वापस जाने की अनुमति दे दी है। यह फैसला 1 मई से सीमा पर सभी आवाजाही और व्यापार पर रोक लगाए जाने के बाद आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story