दिल्ली के इस बाजार में मिलते है सुगंधित अगरबत्तियां, विदेशों में भी की जाती है सप्लाई
दिल्ली के इस बाजार में मिलते है सुगंधित अगरबत्तियां, विदेशों में भी की जाती है सप्लाई
दिल्ली के सीलमपुर मार्केट धूपबत्ती से सुगन्धित रहती है। यहां पर आपको कई प्रकार के धूपबत्ती मिल जाएंगे।
यह मार्केट सिर्फ दिल्ली के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए धूप-अगरबत्ती बनाता है।
दिल्ली के सीलमपुर मार्केट से धूप-अगरबत्ती अरब देशों के साथ दक्षिण-एशिया व यूरोप तक माल पहुंचता है।
दक्षिणी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट से प्रत्येक साल करीब 60 से 70 करोड़ रुपये का धूप-अगरबत्ती का कारोबार होता है।
इस मार्केट में चंपा, चमेली, गुलाब और भी कई तरह के धूप-अगरबत्ती मिलते हैं।
दिल्ली के इस बाजार में मिलते है सुगंधित अगरबत्तियां, विदेशों में भी की जाती है सप्लाई
दिल्ली के इस बाजार में मिलते है सुगंधित अगरबत्तियां, विदेशों में भी की जाती है सप्लाई






