गर्मियों के लिए नींबू की एनर्जी ड्रिंक
- गर्मियों के लिए नींबू की एनर्जी ड्रिंक
- गर्मियों का मौसम आते ही दिनभर उमस और गर्मी से शरीर को ठंडक नहीं मिल पाती। ऐसे में नींबू की एनर्जी ड्रिंक आपको तरोताजा रखेगी।
- नींबू शिकंजी एक ताजगी से भरा स्वादिष्ट शरबत है, जिसे गर्मी में पीने का खास आनंद आता है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है।
- इसे बनाने के लिए एक सरल नींबू शिकंजी की रेसिपी बता रहे हैं जिसे आप घर पर सिर्फ 2 मिनट के अंदर तैयार कर सकते हैं।
- सामग्री: 2 बड़े नींबू, 4 कप पानी, 1-2 चमच चीनी, सेंधा नमक, 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर, पुदीने के पत्ते, आइस क्यूब्स
- रेसिपी: - नींबू को काटकर उसका रस निकालें। एक बड़े जार में पानी के साथ इस रस को मिलाएं।
- - इसमें स्वादअनुसार चीनी और सेंधा नमक डालें। अच्छे से मिलाएं ताकि चीनी पूरी तरह घुल जाए। अब जीरा पाउडर-काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से शेक करें।
- - आखिर में ग्लास में शिकंजी सर्व करें और ऊपर से पुदीना के पत्ते और आइस क्यूब्स डालें।
गर्मियों में नींबू शिकंजी शरीर को तरोताजा कर देती है। इसे बनाने में केवल 2 मिनट लगेंगे। जानिए रेसिपी।
गर्मियों में नींबू शिकंजी शरीर को तरोताजा कर देती है। इसे बनाने में केवल 2 मिनट लगेंगे। जानिए रेसिपी।