लाल सुर्ख होंठ पाने के लिए घर पर बनाएं लिप बाम
- लाल सुर्ख होंठ पाने के लिए घर पर बनाएं लिप बाम
- सर्दियों के मौसम में होंठ कटने-फटने लगते हैं और रूखे हो जाते हैं। नमी की कमी की वजह से इनमें ड्रायनेस आ जाती है।
- बाजार में कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। कई बर केमिकल होने की वजह से इससे नुकसान भी पहुंचने लगता है।
- सर्दियों में लाल सुर्ख होंठ पाने के लिए आप घर पर ही लिप बाम तैयार कर सकते हैं। इससे आपको नेचुरल फायदे मिलेंगे।
- इसे बनाने के लिए आपको चाहिए चुकंदर का रस, वैसलीन, 1 विटामिन ई कैपसूल
- विधि सबसे पहले एक चुकंदर का रस कटोरी में निकाल लें।
- 1 चम्मच वैसलीन को माइक्रोवेव में पिघला लें। इसमें विटामिन ई का कैपसूल मिलाएं।
- अब चुकंदर का रस इसमें मिलाएं। तीनों को टूथपिक से अच्छी तरह से मिक्स कर एक छोटे डिब्बे में डालें और फ्रिज में सेट होने रख दें।
सर्दियों में आपके होंठ भी कटे-फटे और ड्राय दिखते हैं और आप इन्हें नेचुरल गुलाबी टच देना चाहते हैं तो घर पर ही आसान तरीके से लिप बाम बनाएं।
सर्दियों में आपके होंठ भी कटे-फटे और ड्राय दिखते हैं और आप इन्हें नेचुरल गुलाबी टच देना चाहते हैं तो घर पर ही आसान तरीके से लिप बाम बनाएं।