इस खाते को कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है, बशर्ते उसके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट हो.

जीरो बैलेंस खाते से मतलब है कि कस्‍टमर पर अपने इस अकाउंट में हर हाल में कुछ पैसे रखने की बाध्‍यता नहीं होती.
SBI Zero Balance Account होल्‍डर एक महीने में 4 बार बिल्कुल मुफ्त अपने खाते से कैश निकाल सकता है
खाताधारक को रूपे एटीएम-सह-डेबिट कार्ड मुफ्त में मिलता है. कोई वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लिया जाता है.
एनईएफटी/ आरटीजीएस जैसे इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रणालियों से राशि की की जा सकती है और भेजी जा सकती है.
दो साल तक खाते का इस्तेमाल न करने पर अकाउंट डोरमैट हो जाता है.
पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक से पैसा निकालने के नियमों में हुआ बदलाव, जानें
More Stories