सिर्फ 2 मिनट में बनने वाली कोल्ड कॉफी की रेसिपी
कोल्ड कॉफी एक ऐसी ड्रिंक है जो हर मौसम में पसंद आती है। खासकर स्नैक्स के साथ अगर कोल्ड कॉफी मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है।
कैफे और होटल्स में मिलने वाली कोल्ड कॉफी का स्वाद घर पर लेना चाहते हैं तो जानिए इसकी आसान रेसिपी, जो केवल 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी।
सामग्री:
2 कप ठंडा दूध, 2 चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 4 चम्मच चीनी, बर्फ के टुकड़े, चॉकलेट सिरप
रेसिपी:
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में कॉफी, चीनी, बर्फ और 1 चम्मच पानी डालें। अब इसे मिक्सर में चलाएं।
- अब सर्विंग ग्लास के अंदर से चारों ओर चॉकलेट सिरप फैलाएं। इसमें कॉफी का गाढ़ा फ्रॉथ डालें। अब ऊपर से ठंडा दूध डालें।
- आखिर में बर्फ के टुकडे डालें औक ठंडी-ठंडी कोल्ड कॉफी सर्व करें।
Note: कोल्ड कॉफी का टेस्ट और बढ़ाने के लिए इसमें वैनिला आइसक्रिम डाल सकते हैं।
More Stories