मोटोरोला का नया धमाका! 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 12,500 रूपये  

मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में एक और नया स्मार्टफोन Moto G100s लॉन्च कर दिया है
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी, जो लंबे समय तक चलती है
Moto G100s में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है
जहां Moto G100 में 32MP फ्रंट कैमरा था, वहीं G100s में कंपनी ने 8MP सेल्फी कैमरा दिया है
फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz तक है
इसमें 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है
Moto G100s IP64 सर्टिफाइड है, यानी यह फोन हल्की बारिश या धूलभरी जगहों पर भी सुरक्षित रहेगा।
फोन का साइज है 166.23x76.5x8.6mm और वजन करीब 210 ग्राम जो हाथ में पकड़ने में यह फोन हल्का और बैलेंस्ड लगता है
Moto G100s के 8GB + 128GB वर्जन की कीमत 12,500 रूपये में लांच हुआ है
More Stories