गूगल ने आखिरकार अपने Pixel स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए दिसंबर 2025 का सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है, जो Android 16 चलाने वाले सभी सपोर्टेड डिवाइस पर रोलआउट हो रहा है। नए अपडेट में कई बड़े बग फिक्स, बेहतर परफॉर्मेंस और दमदार AI फीचर्स शामिल हैं। इसका सबसे खास फीचर है AI Notification Summary जो लंबी चैट्स का छोटा, आसान सार दिखाकर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट को स्मार्ट बनाता है। साथ ही नया Notification Organiser कम जरूरी अलर्ट्स को खुद-ब-खुद साइलेंस कर देगा।