दिसंबर 2025 अपडेट जारी: Pixel यूज़र्स को मिला नया AI-पावर्ड अनुभव

दिसंबर 2025 का नया Pixel अपडेट Android 16 डिवाइसेज़ के लिए रोलआउट हो चुका है
अपडेट में AI Notification Summary फीचर से लंबी चैट्स का क्विक सार मिलेगा
Android 16 पर चल रहे सभी सपोर्टेड डिवाइसेज़ को यह अपडेट OTA के ज़रिए मिलना शुरू हो चुका है
गूगल ने बताया कि यह अपडेट BP4A.251205.006 फर्मवेयर वर्ज़न के साथ रोलआउट हो रहा है
Pixel 10 सीरीज़ से लेकर पुराने मॉडल्स तक, फ्रीज और ब्लैक स्क्रीन जैसी समस्याओं को फिक्स कर दिया गया है
Notification Organiser अब बेकार प्रमोशनल अलर्ट्स को खुद ही साइलेंस करेगा
नया Dark Theme Override उन ऐप्स में भी डार्क मोड लागू करेगा जिनमें सपोर्ट नहीं था
80% चार्ज लिमिट की दिक्कत को गूगल ने इस अपडेट में पूरी तरह ठीक कर दिया है
Picture-in-picture मोड अब बिना लैग के ज्यादा फ्लुइड तरीके से चलता है
इसका कैमरा और Wi-Fi से जुड़ी कई रैंडम समस्याएं इस अपडेट में पैच की गई हैं
Pixel 6 और उसके बाद के सभी Pixel फोन्स पर यह अपडेट OTA के जरिए मिलना शुरू हो गया है
More Stories