नई स्मार्टवॉच के साथ लॉन्च हुए Lyne Originals शानदार इयरबड्स : कीमत 1500 रुपये से कम

भारत में Lyne Originals ने एक साथ 5 नए स्मार्ट गैजेट्स लॉन्च कर दिए हैं
इनके फीचर्स प्रीमियम और कीमतें बेहद दोस्ताना—ऐसे कि जेब पर बोझ भी न पड़े और टेक का मज़ा भी मिले
नई रेंज की शुरुआत 249 रुपये से होती है और सबसे महंगा प्रोडक्ट भी 1500 रुपये से कम में मिल रहा है
इस वॉच में स्पोर्ट्स मोड, वॉटर रेसिस्टेंस, टच इंटरऐक्शन और दो फिजिकल कंट्रोल कीज़ मिलती हैं
Lancer 19 एक पैटर्न वाले प्रीमियम स्ट्रैप के साथ आती है और तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है
CoolPods 17 Earbuds में Bluetooth 5.3 , 30 घंटे प्लेबैक , 300 घंटे स्टैंडबाय और 15 मीटर की रेंज मिल सकती है
हर यूनिट के साथ कंपनी एक प्रोटेक्टिव सिलिकॉन केस भी दे रही है, ताकि ईयरबड्स लंबे समय तक सुरक्षित रहें
CoolPods 16 में दिया गया सेल्फी कंट्रोल फीचर आपकी फोटो क्लिक करना बिल्कुल आसान बना देता है
More Stories