सर्दियों में फट रही है त्वचा, तो बस रात को रोजाना करें ये काम
19-11-2023
social media
सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ-साथ इसका असर स्किन पर भी देखने को मिलता है। इस दौरान चलने वाली हवा की वजह से स्किन ड्राई और फटी नजर आती है।
रात को सोने से पहले स्किन की नारियल तेल से मसाज करना फायदेमंद होगा। ये स्किन को मॉस्चराइज करने में मदद करता है और नेचुरल ग्लो भी आता है।
ड्राई और फटी स्किन के लिए ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन पर पड़ी दरार को कम किया जाता है।
स्किन से ड्राइनेस को भगाने के लिए रात को सोने से पहले शहद से बना फेस मास्क चेहरे पर अप्लाई कर सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन डालें।
इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद को मिक्स कर दें और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा साफ पानी से धो लें।