चेहरे के दाग-धब्बों से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें ये फूल
हर महिलाएं अपने फेस को खूबसूरत बनाने के लिए महंगे-महंगे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करती है। इससे पिंपल्स और मुहांसे तो ठीक हो जाते हैं।
लेकिन इसके ठीक होने के बाद भी दाग-धब्बे रह जाते हैं। जिससे आपकी चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के उपाय बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं..
गुलाब की पंखुड़ियां और दही का का पैक लगाने से चेहरे के मौजूद सेल्स को अंदर से रिपेयर करने में मदद करता है। इससे खोया हुआ निखार भी वापस आ सकता है।
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 1 से 2 गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को बारीक पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच दही की मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें और अपने फेस पर लगाएं।
अब इस फेस पैक को चेहरे पर तब तक लगा छोड़ दें। जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाएं। चेहरे को साफ पानी और कॉटन की मदद से फेस को साफ कर लें।
आप इस गुलाब की पंखुड़ियों वाले पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। लगातार इस इस पैक का उपयोग करने से आपकी त्वचा क्लीन हो जाएगी।
इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे वक्त तक जवां और खूबसूरत नजर दिखती है।