पाना चाहते है नेचुरल काली-घनी आइब्रो, तो आपनाएं ये टिप्स
चेहरे की खूबसूरती में अगर किसी चीज की कमी हो, तो हमारे चेहरे की रौनक थोड़ी फीकी पड़ जाती है।
ऐसे में हमारे चहरे का एक अहम पार्ट हमारी आंखे भी होती है, जो चहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है।
लेकिन कुछ लोगों की आंखों की पलकें हल्की या बहुत कम होती है। जिससे उनकी चेहरे पर कुछ कमी-सी खलती हैं।
हलांकि, ऐसे में कई महिलाएं आइब्रो पेंसिल से उन्हें डार्क करती हैं, लेकिन कभी-कभार ये बहुत ही अननेचुरल सा दिखाई देने लगता है और ये चेहरे की रौनक बढ़ाने की बजाय उन्हें और खराब कर देती हैं।
तो आइए जानते हैं आइब्रो को काले,घने बनाने के कुछ घरेलू उपयों के बारे में...
आइब्रो को काला करने के लिए प्याज का रस बेहद फायदेमंद होता है। प्याज के रस को कॉटन बॉल में लगाकर अपने आईब्रो और पलकों पर लगाएं। दो हफ्तों में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
कच्चे एलोवेरा से जेल को निकालकर कॉटन बॉल की मदद से अपने आइब्रो और आंखों की पलकों पर लगाएं। इसे लगभग एक घंटे तक लगा छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से धुल लें।
इसके साथ ही आप कच्चे दूध को भी अपने आइब्रो पर लगा सकते है। कच्चे दूध को अपनी पलकों और आइब्रोज पर लागने के लिए आप कॉटन बॉल लें और उसकी मदद से हल्के हाथ से आइब्रो पर रब करें। फिर इसे करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इसके अलावा मेथी दाने को रात में भिगो कर रख लें। फिर उसे सुबह पीसकर, पेस्ट बनाकर एक मास्क की तरह ही अपनी आइब्रो और पलकों पर लगाएं। फिर इसे 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।