बच्चों के लिए नाश्ते में बनाएं स्पेशल पनीर सैंडविच

हर दिन कुछ अलग बनाना भी एक बड़ी समस्या है जिससे महिलाएं रोज जूझती हैं। ऐसे में आप घर पर नाश्ते में कुछ स्पेशल बना सकती है। जो खाने में भी लाजवाब होगा।
अगर आपके घर में भी बच्चे खाने-पीने में आनाकानी करते हैं तो आप उनके लिए पनीर सैंडविच ट्राई कर सकती हैं। तो आइए जानते है बनाने की आसान रेसिपी...
सबसे पहले एक बर्तन में पनीर, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और मेयोनेज़ को अच्छी तरह मिला लें और एक तरफ रख दें।
इसके बाद ब्रेड के दोनों तरफ अच्छे से बटर लगा लें। मक्खन लगाने के बाद तैयार पनीर मिश्रण को ब्रेड पर लगाएं और अच्छी तरह फैला लें।
अब इसके ऊपर प्याज और टमाटर के स्लाइस रखें और फिर इसके ऊपर मक्खन लगी दूसरी ब्रेड रखें।
अब इसे नॉन-स्टिक पैन या टोस्टर में सुनहरा और हल्का लाल होने तक अच्छे से पकाएं।
थोड़ी देर बाद इसे अपनी मनपसंद सॉस या चटनी के साथ परोसें। याद रखें, दूसरी ब्रेड भी इसी तरह बनानी है।
More Stories