खोई हुई निखार पाने के लिए अजमाएं कोरियन ब्यूटी टिप्स
देशभर में गर्मी में प्रकोप जारी हैं। हर कोई चिल्लाती धूप और गर्मी की वजह से काफी परेशान हैं। ऐसे में सेहत के साथ-साथ अपनी स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।
महिलाएं अक्सर अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए महंगे-महंगे प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसके बावजूद उनकी खोई हुई चमक वापस नहीं आ पाती हैं।
ऐसे में लोग कोरियन ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मियों में कोरियन जैसी निखार पाने के लिए क्या करें।
रात में सोने से पहले ये चार स्टेप्स जरूर फॉलों करें। अपने फेस पर क्लींजिंग करें। इसके बाद टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग कर लें। अब सनस्क्रीन लगाएं।
ध्यान रखें- इन स्टेप्स को अप्लाई करते वक्त करीब 5-7 मिनट का गैप रखें। एक के बाद एकदम से ना लगाएं।
हफ्ते में 2 से तीन बार अपने फेस पर स्क्रबिंग करें। इससे चेहरे डेड सेल्स कम हो जाती है।
वैसे आप मार्केट का स्क्रब नहीं यूज करना चाहती हैं, तो आप सूजी और शहद को मिलाकर नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन भी काफी सॉफ्ट रहेगी।