अनंत-राधिका की शादी में सोने से बना ब्लाउज पहन जान्हवी ने ढाया कहर

बॉलीवुड क्वीन जाह्नवी कपूर राधिका मर्चेंट की काफी अच्छी दोस्त है। इस वजह से वह कपल के हर फंक्शन में नजर आईं।
लेकिन एक्ट्रेस का हर दिन लुक बेहद खास रहा है। जिस वजह से जान्हवी लगातार सुर्खियों में भी बनी हैं।
जान्हवी कपूर ने अनंत-राधिका की आर्शीवाद सेरेमनी में शिमरी शिल्वर केप गाउन पहना था। जिसमें वह काफी खूबसरत लगीं।
इससे पहले एक्ट्रेस ने कपल की शादी में काफी एक्सपेंसिव लहंगा पहना था और इसके साथ उन्होंने असली सोने से बना ब्लाउज कैरी किया था।
जाह्नवी कपूर का ये डीपनेक ब्लाउज सोने की टेंपल ज्वैलरी से बना था। जिसको श्री परमानी ज्वैलर्स ने कस्टमाइज किया था।
इस लहंगे को वेस्ट से हल्का फिशकट डिजाइन में किया गया था और बस्ट एरिया के नीचे से इसमें फ्लेयर्स डालकर घेर दिया था।
एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोने और डायमंड के नेकलेस के साथ कानों में झुमका कैरी किया था।
More Stories