ये है Veg Momo बनाने की आसान Recipe, बस 20 मिनट में होंगे तैयार

तिब्बत और नेपाल की फेमस डिश मोमोज अब भारत में भी तेजी से प्रसिद्ध हो गए हैं। शहरों के गली, मोहल्लों में मोमो के स्टॉल आसानी से मिल जाते हैं।
बच्चों से लेकर बड़ों तक, लोग मोमो लवर बन चुके हैं। हर समय बाजार में खाने से अच्छा इन्हें घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है। नोट कर लें रेसिपी।
सामग्री: 2 कटोरी मैदा, प्याज, लहसुन, अदरक, हरि मिर्च, पत्तागोभी, शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक, विनेगर, तेल
Recipe: सबसे पहले मैदा में चुटकीभर नमक और पानी मिलाकर गूथ लें। अब मोमो की भरावन तैयार करने के लिए सब्जियां बारीक काट लें।
- एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल गर्म करें। इसमें बारीक कटी सब्जियां डालें। सब्जियों को पकाना नहीं है सिर्फ सौटे करना है। इसमें 1 टी स्पून विनेगर, काली मिर्च और नमक डालें।
- मैदे की गोल लोई बनाकर पतला गोल आकार बेलें। इसमें भरावन की सब्जियां बीच में फिल करें और एक तरफ से बंद करते हुए मोमो का शेप दें।
- इन्हें पकाने के लिए मोमो स्टीमर या स्टीम वाले किसी भी बर्तन में भाप आने पर प्लेट में हल्का तेल लगाकर पकाने रख दें।
- मोमो 10 मिनट में पक जाते हैं। इन्हें मेयोनीज या लाल तीखी चटनी के साथ सर्व करें।
More Stories