हर बार मेहंदी नहीं, इन घरेलू उपायों से करें बालों को काला

आजकल कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कई बार सफेद बालों की वजह से कॉन्फिडेंस लो हो जाता है।
इसकी एक वजह है शरीर में मेलेनिन की कमी। मेलेनिन एक पदार्थ है जो बाल, आंख और त्वचा का रंग पैदा करता है, इसकी कमी के चलते बालों का रंग सफेद होने लगता है।
बाजार में कई तरह के कैमिकल युक्त शैम्पू मिलते हैं जिनसे बाल चंद मिनट में काले कर सकते हैं। लेकिन हम आपको बाल काला करने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
1. करी पत्ता-तेल: 1 कप करी पत्ता को 1 कप तेल में उबाल लें। इसका रंग काला हो जाने तक गर्म करें। ठंडा होने पर इससे हेयर मसाज करें। फिर बाल धो लें।
2. चाय पत्ती: 1 कप पानी में काली चायपत्ती डालें और उबाल लें। ठंडा होने पर नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे बालों में लगा लें। इसे नियमित रूप से इसतेमाल करें।
3. आंवला-मेथी: मेथी दाना को रात भर भिगोकर सुबह पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें आंवले का रस मिलाएं। पेस्ट को बालों में लगाएं। कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा।
4. हल्दी-सरसों तेल: तवे पर हल्दी पाउडर को सरसों के तेल के साथ गर्म करें। हल्दी काली हो जाने तक उबालें। ठंडा होने पर सफेद बालों में लगाएं।
More Stories