Hair Mask: सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे बालों को करें स्ट्रेट
घने, लंबे और हेल्दी बाल सभी को चाहिए। इसके लिए लोग पार्लर और सैलून के चक्कर काटते हैं, लेकिन ये हेयर ट्रीटमेंट कुछ ही महीनों तक टिकती है।
लेकिन नेचुरल तरीके से आप अपने बालों को खूबसूरत और स्ट्रेट बनाना चाहते हैं तो हम आपको अलसी से बना एक चमत्कारी हेयर मास्क बता रहे हैं। जानिए कैसे बनाना है...
इसके लिए आपको चाहिए: 2-3 चम्मच अलसी, पानी, 3-4 विटामिन E कैप्सूल, 1 चम्मच बादाम/जैतून तेल, अंडे की सफेदी (ऑप्शनल)
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालें। इसमें अलसी के बीज डालें और तब तक उबालें जब तक ये एक गाढ़े टेक्स्चर में ना आ जाए।
बालों को स्टीम देने के लिए- गर्म पानी में तौलिया भिगोगकर रखें और फिर इसे बालों में 15 मिनट के लिए लपेट लें।
अब बालों में अलसी का हेयर मास्क लगाएं। 20-25 मिनट तक रख सकते हैं। बाद में बालों को शैम्पू से धोएं। बालों को नेचुरल लाइट में सुखाएं।
- इससे आपके बाल नेचुरल स्ट्रेट दिखेंगे और अलग सी शाइन आएगी। इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
More Stories