फिटकरी है आपकी त्वचा और सेहत का सुपरहीरो! जानिए फायदे
फिटकरी (Alum) के कई स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़े फायदे होते हैं। यह एक प्राकृतिक खनिज है जो अक्सर घरेलू उपायों में इस्तेमाल किया जाता है।
यहां फिटकरी के मुख्य फायदे बता रहे हैं जो आपकी सेहत से लेकर त्वचा की मरम्मत तक कई लाभ देंगे।
पिंपल और मुहांसों से राहत
फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा के बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। इसे लगाने से मुहांसों में कमी आती है।
त्वचा की चमक बढ़ाए
फिटकरी पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और चमकदार दिखती है।
ब्लैकहेड्स हटाने में मददगार
फिटकरी पोर्स को सिकोड़ने और ब्लैकहेड्स कम करने में मदद करती है। फिटकरी का छोटा टुकड़ा पानी में भिगोकर उसका पानी चेहरे पर लगाएं।
दांतों के संक्रमण से बचाव
फिटकरी से कुल्ला करने से मसूड़ों की सूजन और खून आना कम होता है। फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह में बैक्टीरिया कम होते हैं और दांत स्वस्थ रहते हैं।
बदबूदार पसीना रोकता है
फिटकरी पसीने की बदबू को कम करने में मदद करती है। इसे पसीने वाले हिस्सों पर लगाने से बदबू कम होती है।