भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट बलजेक हवाई अड्डा है, जिसे तूरा एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह एयरपोर्ट मेघालय राज्य में उत्तर-पूर्व में 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस एयरपोर्ट का निर्माण सिर्फ 20 सीटर हवाई जहाज डॉर्नियर 228 के लिए किया गया था।