इस कारण कई किरायेदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिक्विक, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या UPI एड्रेस डाल देते थे.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे. हालांकि ये थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं.
लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग से लेकर रिचार्च और बिल पेमेंट तक करने में तक करने में करते हैं.
बहुत लोग क्रेडिट कार्ड से मकान का रेंट भी भरते हैं. पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ जैसे कई प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा भी बना दिया है.
बहुत लोग क्रेडिट कार्ड से मकान का रेंट भी भरते हैं. पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ जैसे कई प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा भी बना दिया है.
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना या पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई थी.
इस योजना को सरकार खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चला रही है. इस स्कीम के तहत सरकार रोजगार की शुरुआत के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दे रही है.
More Stories