पति-पत्नी के बीच शुरूआाती दौर में ही इन बातों पर बहस होने लगेगी तो यह रिश्ते के लिए ठीक नहीं है।

शादी के बंधन में तो हेल्‍दी रिलेशनशिप के बीच में आने वाली इन चार बाधाओं पर समय रहते बातचीत कर लेना है जरूरी।
बेबी की प्‍लानिंग
मेष, सिंह, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, देखें Rashifal, 21 जून 2022
अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा, सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा.
सरकारी अधिकारी अपने काम को लेकर रूखा रवैया अपना सकते हैं, आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी.
योग्यता में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा करियर को लेकर नयी आशा जागेगी, कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है.
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.
More Stories