बॉलीवुड के जमाने में तमाम हसीनाएं अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं। हालांकि लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस में कुछ गिनी चुनी एक्ट्रेस हैं, जो बला की बेहद खूबसूरत हैं। ऐसा ही कुछ अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) के बारे में कहना भी लाजमी होगा। अन्वेषी को गंदी बात (Gandi Baat) वेब सीरीज फेम के तौर पर जाना जाता है।