शिल्पा ने एक शो में राज कुंद्रा के बारे में खुलासा किया जब उन्हें राज ने प्रपोज किया था.

शिल्पा ने बताया कि राज ने मुझे प्रपोज करने के लिए पैलेस में वायलिन बजाने वालों के साथ एक बैंकट हॉल बुक किया था और मुझे बहाना बनाकर ले गए थे.
शिल्पा ने बताया कि खाना खाने के बाद राज ने उन्हें मिठाई के साथ घुटनों पर बैठकर हीरे की अंगूठी देते हुए प्रपोज किया था.
शिल्पा ने कहा की राज के हाथ में 5 कैरेट की हीरे की रिंग देखकर मैं हैरान रह गई थी मुझे लगा था कि ये बड़ी होगी लेकिन वह अंगूठी बहुत छोटी थी.
शिल्पा ने कहा मैं कुछ सेकंड के लिए रुकी और राज ने मजाक में कहा की शादी में अंगूठी बड़ी होगी और मैंने हां कह दिया.
शिल्पा शेट्टी ने बताया कि वह कई बार पेरिस जा चुकी है यहां तक कि उन्होंने एफिल टावर के नीचे शूटिंग भी की है पर कभी उस पर गई नहीं थी.
उनका सपना था कि वह एफिल टावर पर केवल उसी व्यक्ति के साथ जाएंगी जिससे वह शादी करेंगी.
राज कुंद्रा को यह बात पता थी और उन्होंने शिल्पा को एफिल टावर पर ही प्रपोज किया.
इन राशियों के ऊपर रविवार को गिरेगी गाज, पढ़िए
मेष (Aries): आपका दिन आश्चर्य से भरा रहेगा. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात हो सकती है.
More Stories